Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों के विरोध सप्ताह को ले पुलिस चौकस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Nov 2018 11:21 PM (IST)

    मोतिहारी। नक्सली गतिविधियों को लेकर जिले में पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है। नक्सलियों द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाए जाने की घोषणा किए जाने की सूचना मिलने के साथ पुलिस सक्रियता बढ़ी है।

    Hero Image
    नक्सलियों के विरोध सप्ताह को ले पुलिस चौकस

    मोतिहारी। नक्सली गतिविधियों को लेकर जिले में पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है। नक्सलियों द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाए जाने की घोषणा किए जाने की सूचना मिलने के साथ पुलिस सक्रियता बढ़ी है। खुफिया जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि 16 से 20 नवंबर तक नक्सली विरोध सप्ताह मनाएंगे। इस दौरान उनके निशाने पर रेल व सड़क मार्ग के अलावा पुलिस पिकेट व अन्य सरकारी संस्थान होंगे। इसके अतिरिक्त नक्सली अपने प्रभाव क्षेत्रवाले इलाके में अ‌र्द्धसैनिक बल, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस छापेमारी टीम, नियमित गश्त दल, पुलिस केंद्र शस्त्रागार, एटीएम, मोबाइल टावर, बैंक व विकास से संबंधित कार्य स्थलों को सॉफ्ट टारगेट बना सकते हैं। इस स्थिति में पुलिस सभी संबंधित स्थल व टीम को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है। ताकि किसी भी स्थिति में नक्सली विरोध सप्ताह के दौरान कुछ भी नहीं कर सकें। जहां कहीं भी उनकी सक्रियता दिखे तत्काल गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। ये रेलमार्ग माने गए हैं संवेदनशील खुफिया जानकारी के अनुसार जिन रेल मार्गों को अति संवेदनशील माना गया है। उनमें मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, पटना-गया, गया- मुगलसराय, गया-कोडरमा, क्यूल-जसीडीह, भागलपुर- बांका रेलखंड व जीटी रोड को भी अति संवेदनशील माना गया है। एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुए थानाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में थानाध्यक्ष सक्रिय हैं। सभी अपने-अपने इलाके में सघन गश्त लगा रहे हैं। साथ ही नक्सलियों की बाबत जानकारी एकत्र की जा रही है। बताया गया है कि एसपी ने साफ हिदायत दी है कि थानाध्यक्ष सूचनाओं का सत्यापन करें और तत्काल कार्रवाई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें